फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर स्टार किड करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान आए दिन चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तैमूर अली खान को पहचान पाना बहुत मुश्किल है. दरअसल, तैमूर अली खान इन दिनों अपने पैरेंट्स के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे थे. अब छुट्टियों के खत्म होने के साथ ही तैमूर अली खान वापस अपने घर लौट आए हैं. छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई लौट रहे तैमूर कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिनको पहचानना अब फैन्स के लिए भी काफी मुश्किल हो गया है.
तैमूर अली खान के फैन क्लब ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में तैमूर अपनी मम्मी करीना कपूर के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में तैमूर प्रैम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए फैन क्लब ने लिखा, ‘क्या आप उसे स्पॉट कर सकते हैं.’ तैमूर की इस वीडियो पर लोग अलग-अलग कमेंट करके उसे पहचानने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें सैफ अली खान के नबावजादे तैमूर छोटी-सी उम्र में ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं. आए दिन तैमूर अली खान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. एक बार फिर तैमूर की वायरल हो रही इस वीडियो को फैन्स का काफी प्यार मिल रहा है