ऊना। क्षेत्र के निकटवर्ती बगड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। मारपीट से एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं। घायल महिला को उपचार एवं मेडिकल के लिए अंब अस्पताल पहुंचाया गया।
मारपीट की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस थाना अंब में दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रूषमा देवी निवासी गांव बगड़ा तहसील अंब ने पुलिस थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके जेठ और जेठानी ने उसके साथ मारपीट की। इससे उसे चोटें आई हैं।
मारपीट में घायल हुई रूषमा देवी को उपचार के लिए अंब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अंब थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज का पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।