शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और वो ग्रेजुएट हो गईं हैं. अपनी बेटी के ग्रैजुएट होने से शाहरुख खान बहुत खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार भी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर दो बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं.
पहली तस्वीर में शाहरुख खान पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, ”4 साल बीत गए से ग्रैजुएट हो गई. आखिरी पिज्जा, आखिरी ट्रेन की सवारी और असली दुनिया में पहला कदम..स्कूल खत्म हो गया लेकिन सीखना अभी बंद नहीं हुआ.” आपको बता दें कि इंग्लैड में हैं. वहीं से सुहाना ने अपनी ग्रैजुएशन पूरी की है.शाहरुख ने सुहाना के साथ एक और तस्वीर शेयर की है. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है. इसके कैप्शन में शाहरुख खान ने लिखा, ‘स्कूल का आखिरी दिन. आगे अपनी जिंदगी में नए अनुभव और रंग जोड़ने के लिए.’
अपनी बेटी के ग्रैजुएट होने से शाहरुख खान काफी खुश हैं. सुहाना सिर्फ ग्रैजुएट नहीं हुआ है बल्कि उन्हें सुहाना सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि ड्रामा में भी हिस्सा लेती थी. इस दौरान की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं हैं. सुहाना के एक्टिंग में इंट्रेस्ट को लेकर बीते दिनों शाहरुख खान ने कहा था कि वो शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.
उन्होंने कहा था, सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती है. लेकिन ये वो मुझसे नहीं सीखना चाहती. मेरे हिसाब से ये एक शानदार खयाल है, क्योंकि इसका मतलब ये है कि वो वही काम करना चाहती है जो मैं कर रहा हूं लेकिन एक अलग अंदाज से