Home स्पोर्ट्स WC 2019 : लंका पर अफ्रीका की फतह 9 विकेट से मिली...

WC 2019 : लंका पर अफ्रीका की फतह 9 विकेट से मिली जीत…

57
0
SHARE

दक्षिण अफ्रीका डरा शुक्रवार को रिवर साइड मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मात दे दी गई. दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया गया और 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ही उसे ढेर कर दिया गया. इस आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और उसे 9 विकेट से जीत मिल गई.

बता दें कि हार से हालांकि श्रीलंका की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जारी हैं. उसके अभी सात मैचों में दो जीत तीन हार और दो रद्द मैचों के बाद 6 अंक हैं. जबकि उसे अभी दो मैच और खेलने हैं. जबकि इन दो मैचों में अगर उसे जीत मिलती है तो उसके 10 अंक होंगे, हालांकि उसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड के मैचों के परिणाम पर भी ध्याना देना होगा.

अफ्रीका को 9 विकेट से जीत मिली और श्रीलंका को जो एक विकेट मिला, वह लसिथ मलिंगा ने दिलाया. मलिंगा ने 31 के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (15) का विकेट लिया, लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला ने आसानी से बल्लेबाजी की और दोनों टीम को जीतकर ही लौटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here