Home राष्ट्रीय मुंबई बारिश: 12 घंटे में 27 मौत, शिवसेना का शर्मनाक बयान….

मुंबई बारिश: 12 घंटे में 27 मौत, शिवसेना का शर्मनाक बयान….

31
0
SHARE

मुंबई में भारी बारिश के चलते होने वाली मौंतों पर शिवसेना की ओर से शर्मनाक बयान आया है. शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा- यह बीएमसी की असफलता नहीं है, यह एक दुर्घटना है. यह भारी बारिश की वजह से हुआ है. मुंबई में कई अवैध बिल्डिंग बनी हैं, बीएमसी का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है. भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज मुंबई में सरकारी छुट्टी, स्कूलों समेत सभी सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे का बयान, कहा- बारिश की वजह से रद्द होने वाले सभी कॉलेज के एग्जाम बाद में कराए जाएंगे

मुंबई और पुणे में बारिश जानलेवा साबित हो रही है. मुंबई, पुणे और कल्याण में दीवार गिरने से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई के मलाड इलाके के पिंपरीपाड़ा में बारिश की वजह से दीवार गिरी, 18 लोगों की मौत हो गई. मुंबई के गोवांडी इलाके में करंट लगने से एक शख्स की मौत, स्ट्रीट लाइट के खंभे को छूने से लगा करंट, बारिश की वजह से खंभे में आ गया था करंट. मुंबई के अलावा पुणे कात्रज इलाके में भी निर्माणाधीन कंपाउंड की दीवार मजदूरों की झुग्गियों पर गिरी, हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई.मुंबई में बारिश से आम आदमी के साथ साथ वीआईपी लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के मातोश्री बंगले के आंगन में भी पानी भर गया है. इसके साथ ही एनसीपी नेता नवाब मलिक के घर का हाल भी बेहाल है. नवाब मलिक के बेडरूम और किचन तक में पानी भर गया है.

इस वक्त की बड़ी खबर मलाड से है जहां दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर अट्ठारह हो गई है. वहीं एक दूसरी खबर मुंबई के यातायात को लेकर है. मुंबई में सेंट्रल रेलवे ठप पड़ गई है. मुंबई से बाहर जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा वेस्टर्न और हार्बर लाइन पर ट्रेनें तीस से पैंतालिस मिनट की देरी से चल रही हैं. मुंबई के हिंदमाता, परेल, माटुंगा, किंग सर्कल, सायन, बांद्रा, खेरवाड़ी, घाटकोपर,साकीनाका, अंधेरी ईस्ट, मलाड इन इलाकों में जल जमाव है. अब तक 50 से ज्यादा फ्लाईट का या तो रद्द किया गया है या डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 बजकर 45 मिनट पर समंदर में हाई टाइड आने अनुमान है. मुंबई में बारिश से आम आदमी के साथ साथ वीआईपी लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के मातोश्री बंगले के आंगन में भी पानी भर गया है. इसके साथ ही एनसीपी नेता नवाब मलिक के घर का हाल भी बेहाल है. नवाब मलिक के बेडरूम और किचन तक में पानी भर गया है.

मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में मुंबई में भारी बारिश की आशंका जताई है. मुंबई में मध्य रेल लोकल ट्रेन की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. कल रात से ये यातायात रोक दी गयी है. सायन, कुर्ला, विद्याविहार स्टेशन पर पानी भरा हुआ है. इस कारण ट्रेन की आवाजाही बंद है. ठाणे से सीएसएमटी तक कि सेवाएं रोकी गई हैं. हार्बर लाइन पर सीएसएमटी से वाशी तक कि सेवाएं रोक दी गई है, लेकिन पश्चिम रेल की सेवाएं शुरू है. चर्चगेट से वसई तक कि सेवाएं फिलहाल शुरू है लेकिन 30 मिनिट देरी से. मुंबई में हो रही जबरदस्त बारिश से बड़ा हादसा होते होते टल गया. जयपुर से मुंबई आ रहा स्पाइस जेट का विमान (SG 623) कल रात सहारा डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर रनवे से फिसल गया. विमान में 167 यात्री सवार थे, घटना आधी रात 1 बजे के करीब की है. विमान के रनवे से फिसलते ही फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं, अच्छी बात ये है कि विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं

मुंबई के खेरवाड़ी इलाके में जलभराव है। सांताक्रुज और खेड़वाड़ी फ्लाईओवर के बीच मे जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम है. आस पास का इलाका जलमग्न है जिसमें कारें डूबी हुई हैं. फिलहाल इलाके में बारिश कुछ रुकी है तो लोग घर के बाहर खड़े होकर पानी निकलने का प्रयास कर रहे हैं. मुंबई के तकरीबन सभी इलाको में पानी भरा है, बाइक और गाडियां पानी में डूब चुकी है. घाटकोपर, जागृति नगर और अलसलफा इलाके में बिजली नहीं है. दादर, बांद्रा, अंधेरी, कुर्ला, मलाड, शायन किंग सर्कल इलाकों में हाल और भी बुरा है. महाराष्ट्र में एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी का एलान भी किया गया है. सीएम फडणवीस ने लोगों से अपील की कहा कि जब तक जरुरी न हो घरों से बाहर न निकले. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल भारी बारीश की चेतावनी है.

तीसरी घटना मुंबई के कल्याण की है. यहां एक स्कूल की एक दीवार मौत बनकर तीन जिंदगियों पर गिर गई. रात के वक्त हुए हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई है. मुंबई के मलाड के पिंपरीपाड़ा इलाके में बारिश के दौरान एक दीवार भरभराकर गिर गई. इस घटना में 13 लोगों मौत हो गई. मौके पर एनडीआरएफ और दमकल की टीम मौजूद है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जो लोग निकलते रहे, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. मुंबई के पास पुणे के कात्रज इलाके में एक दीवार गिर गई. ये दीवार सिंहगढ़ एजुकेशन इंस्टीट्यूट की है जिससे झुग्गियां सटी हुई थी. दीवार गिरने से झुग्गी में मौजूद दर्जनों मजदूर हादसे का शिकार हो गए है और इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई, ये सभी मजदूर यूपी के रहने वाले हैं. इससे पहले भी पुणे में शनिवार को कोढवा इलाके में एक रिहायशी बिल्डिंग की दीवार गिर गई थी. इस घटना में 15 मजदूरों की मौत हो गई थी.

मुंबई में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. मुंबई फिर से पानी वाले मिनी प्रलय की आहट महसूस कर रही है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. स्थित का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रशासन ने एक दिन सार्वजनिक छुट्टी का एलान कर दिया है. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि बेहद जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलें. पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीन अस्त व्यस्त हो गया है. मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाके के घर के बाहर भी पानी भर गया. मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बाहर की है जहां सड़कों पर इतना पानी है कि सड़के गायब होकर स्विमिंग पूल में बदल गई है, इतना ज्यादा पाना भर गया कि एयरपोर्ट से बाहर आने वाले लोग निकल नहीं पा रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट में एंट्री करने वाले लोग भी परेशानी का सामना कर रहे हैं.

मुंबई एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर चारों तरफ पानी ही पानी भरा है. इस पानी में करोड़ों रूपए का सामान बर्बाद हो रहा है. वहीं जुहू एयरपोर्ट के रनवे पर इतना पानी भर गया है कि मछलियां तैरने लगीं. एयरपोर्ट और आसपास के पूरे इलाके में पानी भर गया. पानी के सामने सब लाचार नजर आ रहे हैं. जिन प्रमुख इलाकों में पानी भरा है उनमें भांडूप, थाणे, दादर, सिओन, माटुंगा, परेल और वडाला, माहिम, सांताक्रूज, अंधेरी, जोगेश्वरी, मलाड, दहिसर शामिल हैं. पानी भरने से इससे हर प्रकार का यातायात रुक गया है, जिससे सुबह से ही शहर भर में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज मुंबई और इसके आसपास भारी बारिश की संभावना जताई है और अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here