सुल्तानिया अस्पताल में ऑपरेशन कराने पहुंची महिला के जेवर उतरवाने का गंभीर मामला सामने आया है। अस्पताल में मौजूद एक महिला ने इमरजेंसी गेट के पास जेवर उतरवाए हैं। बोली थी कि ऑपरेशन से पहले जेवर उतारने पड़ते हैं। ऑपरेशन के बाद महिला को मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ। अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से जब जेवर वापस मांगे तो इसका खुलासा हुआ। उनकी शिकायत के बाद तलैया पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम मादलाखेड़ी, शाजापुर निवासी 28 वर्षीय रीना परमार गृहिणी हैं। एएसआई अनिल शुक्ला ने बताया कि रीना ने दो दिन पहले सीहोर में सोनोग्राफी करवाई थी। पता चला कि पेट में पल रहा बच्चा खत्म हो गया है। इसके बाद ऑपरेशन के लिए 28 जून को वह सास और पति के साथ सुल्तानिया आ गई। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुबह साढ़े सात बजे रीना का नाम पुकारा गया। तभी रीना के पास रंग के कपड़े पहने एक महिला आई। उसने कहा कि ऑपरेशन से पहले जेवर उतारने पड़ते हैं। रीना ने जेवर उतारकर उसे थमा दिए। दोपहर साढ़े 12 बजे रीना का ऑपरेशन हुआ। मृत बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन अस्पताल लौटे। रीना ने उन्हें जेवर के बारे में बताया। परिजनों ने जब रीना कान के टॉप्स, मंगलसूत्र और पाजेब लौटाने के लिए कहा तो अस्पताल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ लिया।