कुल्लू में बसों की कमी से परेशान चक्का जाम करने का दौर नहीं थम रहा है। अब यह विरोध परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर के गृह क्षेत्र में पहुंच गया है। बुधवार को कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे-3 पर डोभी पुल में स्कूल के बच्चों ने चक्का जाम कर दिया। मनाली से कुल्लू आ रही बसों को रोककर विद्यार्थियों ने सड़क पर चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी भी की। स्कूल के बच्चे स्कूल जाने की बजाय सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बच्चों का कहना कि आए दिन उन्हें बसों की कमी के कारण स्कूल से अनुपस्थित रहना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अमला भी छात्रों को समझाने पहुंचा। लेकिन छात्र नहीं माने और बीच सड़क पर धरना देने में डटे रहे। छात्रों नहीं ने कहा कि बसों की कमी का स्थायी समाधान किया जाए। चक्का जाम से सैंकड़ो वाहन फंस हैं जिनमें कई पर्यटक भी शामिल हैं।