ऊना : पुलिस थाना हरोली के तहत बीती रात एक व्यक्ति की शिकायत पर सरकारी राशन बरामद किया गया है। प्रेम स्वरूप पुत्र सतपाल निवासी हरोली की शिकायत पर सरकारी राशन डिपो हरोली के बाहर खड़े टेंपो पीबी- 12-6579 से आठ बोरी गेहूं, चार बोरी चीनी औऱ तीन बोरी चावल बरामद किया गया है। मामले में टैंपो चालक वरिंदर शर्मा उर्फ भल्ला व डिपो के सहायक रामजी दास के खिलाफ पुलिस ने आइपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस को देखकर सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।