महिंद्रा ने भारतीय बाजार में एक्सयूवी300 (XUV300) का ऑटोमेटिक वर्जन (AMT) को लॉन्च कर दिया है। नई ऑटोमेटिक महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक की कीमत स्टैंडर्ड मैनुअल वर्जन की तुलना में 55000 रुपये अधिक है।
एक्सयूवी300 में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को ऑटोशिफ्ट नाम दिया गया है। ये केवल डीजल-पावर्ड टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेगा। इसमें W8 और W8(O) वर्जन शामिल हैं। W8 की कीमत 11.50 लाख रुपये और W8(O) की कीमत 12.70 लाख रुपये है।
कंपनी के मुताबिक ये देश भर के सभी डीलर्स पर उपलब्ध होगा। इसकी डिलीवरी भी शुरू की जा रही है। ऑटोमेटिक वर्जन तीन कलर में मिल रहा है। ये एक्वामरीन, पर्ल वाइट और रेज रेड कलर में मिलेगी। महिंद्रा एक्सयूवी 300 में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। ये इंजन 115बीएचपी के पावर और 300Nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा। ऑटोमेटिक वर्जन में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा।