Home फिल्म जगत New Movie: ” जबरिया जोड़ी ” …….

New Movie: ” जबरिया जोड़ी ” …….

45
0
SHARE

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के जरिए एक बार फिर से सिद्धार्थ और परिणीति की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. फिल्म में सिद्धार्थ और परिणीति बेहद बिंदास रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें बिहार की शादियों के बारे में दिखाया गया है.

फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट का है. इसमें सिद्धार्थ ने अभय सिंह का रोल प्ले किया है जो फोर्स्ड वेडिंग करवाता है. उनका सामना परिणीति चोपड़ा से होता है जो फिल्म में बबली यादव के किरदार में हैं. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, मगर दोनों की शादी में बड़ा ट्विस्ट आता है.

फिल्म के शुरुआत में सिद्धार्थ एक डॉयलॉग बोलते हैं. वे कहते हैं बिहार में तीन तरह से जोड़ियां बनती हैं बाबू. हिम्मत वालों की अरेंज्ड जोड़ी, किस्मत वालों की लव जोड़ी और दहेज के लालचियों की जबरिया जोड़ी. ट्रेलर से साफ है कि मूवी में शादी में होने वाली हास्यास्पद घटनाओं का जिक्र है.

बता दें कि ट्रेलर के अंत में एक सीन ऐसा आता है जहां सिद्धार्थ गायब हो जाते हैं. सिद्धार्थ को किडनैप करने की साजिश परिणीति की होती है या फिर किसी और की ये सस्पेंस ट्रेलर में दिखाया गया है. ट्रेलर देख के ऐसा लग रहा है कि फिल्म में कॉमेडी सीन्स की भरमार होगी. जबरिया जोड़ी में सीरियस पार्ट तब होगा जब सिद्धार्थ और परिणीति के बीच शादी की जंग देखने को मिलेगी.

ये एक मल्टीस्टारर मूवी है. इसमें परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, नीरज सूद समेत तमाम सितारे शामिल है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह कर रहे हैं. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. परिणीति और सिद्धार्थ की जोड़ी पांच साल बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने जा रही है. इससे पहले दोनों फिल्म हंसी तो फंसी में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here