राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ के अशोका ईको क्लब द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय शिविर के तीसरे दिन सदस्यों ने स्कूल की पानी की टंकियों व खेल मैदान की सफाई की। प्रधानाचार्य स्नेह लता शर्मा ने बताया की शिविर के तीसरे दिन पूर्व प्रधानाचार्य सतीश शर्मा मुख्यातिथि रहे। उन्होनें बच्चों को नशे से दूर रहने और माता-पिता और गुरुजनों का आदर करने की अपील की। सतीश शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यो के लिये अशोका ईको क्लब की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ में स्नेह लता शर्मा, सतीश शर्मा, धर्मपाल शर्मा, सुमन देवी, जोगिंद्र कौशल आदि ने भाग लिया। बच्चों में अंजू, कोमल, बबिता, काजल, पूनम, अंशिका, वंशिका, दिनेश, कन्हैया, अमन, नमन, रोहित, हर्ष, नितिन, गगनदीप,आकाश, पवन, कार्तिक, डिंपी, अंचल, गीता, रिया, शुर्ति, सिमरन, वैशाली, शैफाली व अरविंद ने भाग लिया।