Home वीडियो/ जोक्स बच्ची से लिपटे 6 अजगर, लेकिन वो देखती रही कार्टून…

बच्ची से लिपटे 6 अजगर, लेकिन वो देखती रही कार्टून…

88
0
SHARE

सांप के पास आते ही हमारे हाथ पांव फूलने लगते हैं। और अगर कई सांप, वो भी अजगर, आपके बेड पर आ जाएं तो आप समझ सकते हैं कि आपका क्या हाल होगा। लेकिन नीचे दी गई वीडियो कुछ और कहानी कहती है। इन दिनों इंडोनेशिया की एक बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेड पर लेटी लड़की के ऊपर कई अजगर चढ़े हुए हैं, कुछ ने उसे अपने लपेटे में ले रखा है, लेकिन वो लड़की वहां से भागने, चिल्लाने की बजाय मोबाइल पर कार्टून वीडियो देखने में पूरी तरह लीन है।

Al Sukorejoi ने यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है। ये वीडियो राजधानी जर्कार्ता के तांगरेंग में फिल्माया गया है। महारानी नाम की ये लड़की उस वक्त “Upin & Ipin” नाम का एनिमेटेड शो देख रही होती है। वीडियो में जो छह सांप बच्ची के साथ बेड पर हैं उनमें ग्रीन ट्री पायथन, रिटिकुलेटेड पायथन व येलो बर्मीज पायथन भी शामिल है।

एक बार तो अजगर बच्ची के मुंह को भी अपने लपेटे में लेने को कोशिश करता है लेकिन ये बच्ची कार्टून देखने में इतनी डूबी हुई होती है कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह उस स्थिति में भी देखने की जगह बना लेती है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के इस वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं। कुछ यूजर्स लड़की की जान खतरे में डालने के लिए उसके माता पिता को कोस रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here