Home समाचार एक हफ्ते बाद लौटी बारिश सड़कों पर पानी भरने से रफ्तार हुई...

एक हफ्ते बाद लौटी बारिश सड़कों पर पानी भरने से रफ्तार हुई धीमी..

32
0
SHARE

हफ्ते का पहला कामकाजी दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आफत लेकर आया है. मुंबई में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है. सोमवार होने की वजह से जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगती दिखाई दे रही है.

मुंबई के अंधेरी, साकीनाका, विक्रोली, कांजुरमार्ग में पानी भरने लगा है. विक्रोली और कांजुर मार्ग के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है जिससे सेंट्रल लाइन पर लोकल लेट चल रही है. बारिश से सड़क और हवाई यातायात पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है.

बांद्रा में सड़क पर पानी तो नहीं भरा है लेकिन भारी जाम है. आज घर से निकलने से पहले ट्रैफिक की जानकारी जरूर ले लें. मुंबई में हो रही बारिश के चलते सड़कों पर ट्रैफिक जाम होने लगा है. सड़को के किनारे भी पानी भर गया है. मुंबई में अचानक शुरू हुई बारिश का असर हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है. मुंबई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी में अचानक उतार चढ़ाव आ रहा है. करीब 50 से ज्यादा फ्लाट्स के आवागमन पर असर पड़ा है. बारिश के कारण उड़ानों में 20-25 मिनट की देरी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here