Home राष्ट्रीय हथियारों की तस्करी को लेकर देश के 19 राज्यों में 110 स्थानों...

हथियारों की तस्करी को लेकर देश के 19 राज्यों में 110 स्थानों पर CBI की छापेमारी जारी….

31
0
SHARE

सीबीआई ने भ्रष्टाचार, अपराधिक गतिविधियों और हथियारों की तस्करी के संबंध में अलग-अलग 30 मामले दर्ज कर मंगलवार को देशभर के 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी की कार्रवाई सुबह सात बजे शुरू की गई थी।

सीबीआई का कहना है कि अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बैंकों में घोटाले से जुड़े 17 मामले दर्ज किए गए हैं। विभिन्न बैंकों में 1939 हजार करोड़ रुपये की जालसाजी हुई है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, पंजाब, मदुरै, गोवा, रायपुर, हैदराबाद, श्रीनगर, पुणे तथा भरतपुर में भी सीबीआई की टीमें सुबह से ही छापेमारी कर रही है।

सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि और ब्योरे का इंतजार है क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है और दिन में उसका विस्तार किया जा सकता है। सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है। ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की अनेक टीम दिल्ली, मुंबई, कानपुर, बिहार, जम्मू, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, रांची, बोकारो, लखनऊ, उड़ीसा, कनार्टक सहित अन्य राज्यों में छापे मारी कर रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, पंजाब मदुरै, गोवा, रायपुर, हैदराबाद भी सीबीआई छापेमारी कर रही है। श्रीनगर पुणे तथा भरतपुर भी शामिल हैं।
लोदना क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, पूर्व महाप्रबंधक प्रकाश चंद्रा, प्रबंधक एके पांडेय, पूर्व सर्वेयर निर्मल मंडल सहित सात अधिकारियों के आवास व कार्यालय पर छापामारी। धनबाद, शिमला बहाल, जेलगोरा, नार्थ साउथ तीसरा आदि जगहों पर चल रही है छापामारी। नार्थ साउथ तीसरा में कोयला शॉर्टेज के मामले में सीबीआई कर रही है छापामारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here