Home Bhopal Special एअर इंडिया: 6 तक एक दिन सुबह व दूसरे दिन शाम की...

एअर इंडिया: 6 तक एक दिन सुबह व दूसरे दिन शाम की मुंबई फ्लाइट रहेगी निरस्त….

37
0
SHARE

राजाभोज एयरपोर्ट से एअर इंडिया की मुंबई फ्लाइट अल्टरनेट-डे में 6 अगस्त तक निरस्त रहेगी। एक दिन मॉर्निंग फ्लाइट (एआई 631/632) तो इसके अगले दिन शाम की फ्लाइट (एआई 633/634)निरस्त रहेगी।

इसके पीछे ऑपरेशनल कारण बताया जा रहा है। यही कारण है कि सोमवार को शाम की फ्लाइट 633 निरस्त रही। वहीं, मंगलवार काे सुबह की फ्लाइट निरस्त रहेगी। उधर, चार दिन बाद स्पाइस जेट की सूरत और उदयपुर फ्लाइट सोमवार से ऑपरेट होने लगी हैं। सोमवार ये फ्लाइट अपने तय समय से 4 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची।

भोपाल से डेढ़ महीने बाद कार्गो के लिए इंदौर नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा राजाभोज एअरपोर्ट से डेढ़ महीने बाद शुरू हो जाएगी। इसके लिए हवाई अड्‌डे के पुराने टर्मिनल भवन को एयर कार्गाे ऑपरेशन के लिए तैयार किया जाने लगा है। इस संबंध में डायरेक्टर अनिल विक्रम सहित िवभिन्न अधिकारियों ने सोमवार को यहां निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here