Home हिमाचल प्रदेश शिमला के कोटखाई के पास कार उपरी सड़क से नीचे गुजरती सड़क...

शिमला के कोटखाई के पास कार उपरी सड़क से नीचे गुजरती सड़क पर गिरी,मौके पर तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

34
0
SHARE

यहां कोटखाई के पास मंगलवार सुबह एक कार उपरी सड़क से गुजरते हुए एकाएक नीचे की ओर दूसरी सड़क पर आ कर गिर गई। जिससे

3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। कार ठियोग हाटकोटी रोड पर छोल में दुर्घटनाग्रस्त हुई। जो नीचे से गुजरने वाली कोटखाई बाजार जाने वाली सड़क पर गिर गई। हादसे में दो पुरूष और एक महिला है।

हादसा इतना भयंकर था कि जब पहाड़ी की उपरी सड़क से नीचे वाली सड़क पर कार गिरी तो उसमें सवार लाेगों में हाहाकार मच गया। कार क्षतिग्रस्त होने के कारण हादसे में मारे गए लोग सड़क पर गिर गए।

आसपास के लोगाें ने घायलों को मशक्कत के बाद खाई से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया। कार में सवार लोग सिरमौर जिले के बताए जा रहे हैं जो रोहड़ू की ओर जा रहे थे। पुलिस शवों की शिनाख्त कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here