Home फिल्म जगत बॉक्स ऑफिस पर ‘कबीर सिंह’ का जलवा कायम..

बॉक्स ऑफिस पर ‘कबीर सिंह’ का जलवा कायम..

24
0
SHARE

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक बनाए हुए है. मंगलवार की कमाई के आंकड़े आ गए है. इस फिल्म ने कल 3.20 करोड़ की कमाई की है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 243 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

इस कमाई के साथ ये फिल्म इस साल की सबसे कमाउ फिल्म बनने से सिर्फ एक कदम दूर है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि आज (बुधवार) की कमाई के साथ ये फिल्म नंबर वन पर कब्जा जमा लेगी. अभी 2019 की नंबर वन कमाई का तमगा ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के पास है जिसकी कुल लाइफ टाइम कमाई 245 करोड़ है.

आपको बताते हैं कि फिल्म ने किस दिन कितनी कमाई की है. ये हैं डे-वाइज कमाई के आंकड़े     

Day 1- 20.21
Day 2- 22.71
Day 3- 27.91
Day 4- 17.54
Day 5- 16.53
Day 6- 15.91
Day 7- 13.61
Day 8- 12.21
Day 9- 17.10
Day 10- 17.84
Day 11- 9.07
Day 12- 8.31
Day 13- 7.53
Day 14- 6.72
Day 15- 5.40
Day 16- 7.51
Day 17- 9.61
Day 18- 4.25
Day 19- 3.20

कमाई से खुश हैं शाहिद कपूर

कबीर सिंह को मिले फैंस से बेइंतेहा प्यार के लिए शाहिद कपूर ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म की तस्वीरों से मिलकर शाहिद का पोट्रे बन रहा है. इस वीडियो को साझा करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, ”आप सभी का प्यार बहुत ज्यादा है, कबीर सिंह की गलतियों को माफ करके इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही ‘अर्जुन रेड्डी’ का भी निर्देशन किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here