Home क्लिक डिफरेंट बीच सड़क पर आराम फर्मा रहे थे शेर गाड़ियों का लगा जाम...

बीच सड़क पर आराम फर्मा रहे थे शेर गाड़ियों का लगा जाम और…

55
0
SHARE

सड़क का ट्रैफिक जैम किसी को पसंद नहीं आता. जरा सी ही देर में लोग गाड़ियों के हॉर्न बजाना शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या हो जब आपके आगे ढेर सारे शेर बैठे हो और आपको आगे जाना हो. ऐसे में आप हॉर्न बजाने की भी हिम्मत नहीं करेंगे. ऐसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियों में खाली सड़क पर एक के बाद एक गाड़ियां आती गईं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की अपनी गाड़ी का हॉर्न बजा दे. आइये आपको भी बता देते हैं ये वीडियो.

दरअसल यह सब हुआ साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े अभ्यारण्य क्रूगर नेशनल पार्क में. यहां की एक सड़क पर शेरों का एक झुंड आराम फरमा रहा था. इतने में ही सामने से एक कार आती है और दूर ही खड़ी हो जाती है. ऐसे में किसी भी हिम्मत नहीं होती कि उन्हें उठा सके और हॉर्न बजा सके. कुछ देर रुकने के बाद धीरे धीरे यह कार आगे बढ़ने की कोशिश करती है इतने में ही जंगल की तरफ से सड़क एक और शेर निकल कर इस कार के ठीक सामने आकर बैठ जाता. ये नज़ारा किसी को भी डरा दें. द जंगल एशिया नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

वीडियो जैसे जैसे आगे बढ़ता है सड़क पर गाड़ियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जाता है लेकिन कोई भी इन शेरों के आराम में खलल नहीं डालता, सभी दूर खड़े बस जंगल के इस राजा को निहारते रहते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here