Home फिल्म जगत मैसेज के साथ सलमान खान ने पूरा कर दिखाया बोटल कैप चैलेंज…

मैसेज के साथ सलमान खान ने पूरा कर दिखाया बोटल कैप चैलेंज…

14
0
SHARE

इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में बोटल कैप चैलेंज की धूम है. आम लोगों के साथ साथ सिनेमाई सितारे भी इस चैलेंज को पूरा करने में पीछे नहीं है. हालांकि हर कोई इसे अपने अलग अंदाज़ में पूरा करने की ही कोशिश करता नज़र आ रहा है. बॉलीवुड में अक्षय कुमार से शुरू हुआ ये सिलसिला अब सलमान खान तक आ पहुंचा है.

सलमान खान ने भी बोटल कैप चैलेंज लिया है, लेकिन हमेशा की तरह सलमान ने कुछ ऐसा किया है, जैसा किसी और ने नहीं किया. दरअसल बोटल कैप चैलेंज में बोतल की ढक्कन को यानी कैप को उल्टी किक के ज़रिए खोलना होता है, लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया. सलमान खान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो इस चैलेंज को मुंह से फूंक कर पूरा करते नज़र आ रहे हैं.

सलमान खान वीडियो में पहले तो इस चैलेंज को पूरा करने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन फैंस को झटका तब लगता है, जब वो किक मारने की बजाय पास आकर फूंक मारकर बोतल पर लगी कैप को खोल देते हैं और एक सांस में ही बोतल का सारा पानी पी जाते हैं. वीडियो के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा है, “थकाओ मत, पानी बचाओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here