Home फैशन ऑयली स्किन के लिए सबसे बेस्ट है बादाम का फेसपैक..

ऑयली स्किन के लिए सबसे बेस्ट है बादाम का फेसपैक..

39
0
SHARE

ऑयली स्किन की देखभाल सबसे ज्यादा जरूरी होती है. अगर तैलीय त्वचा है तो आपको मेकअप में भी काफी परेशानी आती है. इससे आपका लुक बेहद ही ख़राब लगने लगता है और आपकी सुंदरता भी छीन लेता है. अगर आपकी भी ऑयली स्किन है तो आपके लिए खास फेस पैक की जरूरत होती है. बेस्ट फेस पैक अगर आप खोज रही हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको घर पर भी बादाम फेस पैक बनना होगा. इसकी मदद से आप चेहरे को सुंदर बना सकती हैं.

बादाम फेस पैक के लिए सामग्री
10 बादाम

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

2 चम्मच शहद

2 चम्मच दही

2 चम्मच कच्चा दूध

कैसे बनाएं बादाम फेस पैक

रात भर थोड़े बादाम भीगने के लिए रख दें.

अगली सुबह इन्हें छील कर क्रश कर लें जिससे ये थोड़ा बारीक हो जाएं.

अब इसे अलग रख दें. अब एक बाउल लें और उसमें थोड़ी मुल्तानी मिट्टी और शहद डाल लें. इन दोनों सामग्रियों को मिलाएं.

अब इस मिश्रण में दही मिलाएं और सब को मिलाएं. अब इसमें दूध मिलाएं और मिक्स करें.

अब पीसे हुए बादाम को इसमें डाल दें और एक अच्छा पेस्ट तैयार करें.

ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं.

आंख, कान और मुंह का ध्यान रखते हुए इसे अप्लाई करें.

अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. उसके बाद चेहरा धो लें.

मनचाहा परिणाम पाने के लिए हफ्ते में दो बार इसे लगाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here