Home फिल्म जगत फराह खान ने ऋतिक सानिया सहित कई दिगग्ज सितारों को लंच पर...

फराह खान ने ऋतिक सानिया सहित कई दिगग्ज सितारों को लंच पर बुलाया…

7
0
SHARE

बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने रविवार को अपने घर पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों को लंच के लिए बुलाया. लंच के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फराह ने इस बात की जानकारी दी. आपको दिखाते हैं तस्वीरें

इस लंच पार्टी में फराह खान की खास दोस्त सानिया मिर्जा भी पहुंचींलंच के बाद सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की तस्वीरें सभी सितारों ने पोस्ट कीं अभिनेत्री कृति सैनन भी इस पार्टी में पहुंची. फराह ने उनके साथ की ये तस्वीर पोस्ट की ये तस्वीर उस वक्त की है जब ये सितारे लंच का इंतजार कर रहे थे. इस तस्वीर में आप पत्रलेखा, अदिति, भूमि और, डायना और कृति सैनन को देख सकते हैं.सोनू सूद ने सभी सितारों के साथ की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है

इस पार्टी में पत्रलेखा और अदिति इस अंदाज में पहुंचे थे. फराह के घर जाते वक्त ये तस्वीर क्लिक की गई जिसमें अनिल कपूर भी नज़र आ रहे हैं. अभिनेता आयुष शर्मा भी यहां पहुंचे. इस दौरान उनका नया लुक भी दिखा. ऋतिक रोशन भी इस पार्टी में पहुंचे थे. उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए फराह को लंच के लिए थैंक्यू कहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here