Home राष्ट्रीय सीमा पर शांति के लिए समझौतों का सम्मान कर रहे हैं भारत...

सीमा पर शांति के लिए समझौतों का सम्मान कर रहे हैं भारत और चीन: राजनाथ सिंह….

35
0
SHARE

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में कहा कि भारत और चीन (India and China) सीमा पर शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए द्विपक्षीय समझौतों का सम्मान कर रहे हैं।

भारत-चीन सीमा पर मौजूदा हालात के संदर्भ में सदन में दिए गए अपने वक्तव्य में सिंह ने कहा कि डोकलाम में दोनों देशों के सशस्त्र बल पूरी तरह से संयम का पालन कर रहे हैं।

डोकलाम में 2017 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच महीनों तक गतिरोध देखने को मिला था। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वुहान में शिखर बैठक की थी जहां यह फैसला हुआ था कि सीमा पर शांति एवं स्थिरता बरकरार रखी जाएगी।

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारत और चीन सीमा पर शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए द्विपक्षीय समझौतों का सम्मान कर रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here