Home मध्य प्रदेश मॉल में चोरी के लिए घुसा युवक चोरी से पहले पुलिस ने...

मॉल में चोरी के लिए घुसा युवक चोरी से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार…

34
0
SHARE

बायपास स्थित ऑनडोर मॉल में बुधवार देर रात एक युवक चोरी की नियत से घुसा। चोरी करने से पहले युवक ने सोचा की नहा लिया जाए। मॉल में बने बाथरूम में चोर नहा रहा था तभी पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे पकड़ लिया।

जांच अधिकारी आरएस चौहान ने बताया कि बायपास स्थित ऑनडोर माॅल के आसपास रहने वाले लोगों ने बुधवार देर रात डायल 100 पर सूचना दी थी कि मॉल की लाइट चालू है और अंदर से खट-पट की आवाज भी आ रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने देखा कि मॉल का शटर उचका हुआ है और अंदर लाइट भी जल रही है।

पुलिस ने मॉल के अंदर प्रवेश किया। मॉल में कुछ सामान बिखरा हुआ पड़ा था। वहीं मॉल के अंदर बने बाथरूम से किसी के नहाने की अावाज आ रही थी। पुलिस बाथरूम की खिड़की से देखा तो अंदर एक युवक नहा रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसका नाम श्रवण है और वह रतलाम का रहने वाला है। वह मॉल में चोरी की नियत से घुसा था। चोरी करने से पहले उसका मन नहाने का हुआ तो वह वहां बने बाथरूम में नहाने लगा तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here