Home ऑटोमोबाइल HONDA CB UNICORN 160 हो सकती है बंद…

HONDA CB UNICORN 160 हो सकती है बंद…

104
0
SHARE

वाहन निर्माण के क्षेत्र में खास पहचान रखने वाली Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी बाइक CB Unicorn 160 को खराब मांग के चलते बंद कर सकती है. होंडा पहले ही 150 सीसी के इंजन वाली बाइक जैसे सीबी ट्रिगर, डेजलर और सीबीआर 150आर को बंद कर चुकी है और माना जा रह है कि होंडा यूनिकॉर्न 160 भी बंद हो सकती है. होंडा ने निर्णय लिया है कि सीबी यूनिकॉर्न 160 को ABS के साथ अपडेट नहीं किया जाएगा. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

इस बात की पुष्टि देशभर के होंडा डीलर्स ने की है कि उनके पास इस मोटरसाइकिल के स्टॉक नहीं हैं, जबकि मोटरसाइकिल की मांग भी बहुत कम है. पिछले साल देश में होंडा यूनिकॉर्न 160 की केवल 13,266 यूनिट ही बिकीं. ध्यान देने वाली बात यह है कि सीबी यूनिकॉर्न 160 अभी भी होंडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है और इसमें पहले से ही सीबीएस सिस्टम है. होंडा ने यूनिकॉर्न 150 की जगह यूनिकॉर्न 160 को पेश किया, लेकिन बाद में भारी डिमांड के चलते 2016 में लोकप्रिय मॉडल को फिर से पेश किया गया था. होंडा ने यूनिकॉर्न 150 को हाल ही में सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ अपडेट किया है और मई 2019 में लगभग 27 हजार यूनिट्स बेची थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 में 162.71 सीसी का एयर कूल्ड एसआई इंजन दिया गया है जो कि 13.82 बीएचपी की पीक पावर और 13.92 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इंजन BS IV कंप्लेंट यूनिट वाला है. सीबीएस वेरिएंट का वजन लगभग 138 किलो (स्टेंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 2 किलो अधिक) है. अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो सीबी यूनिकॉर्न 160 की अधिकतम रफ्तार 106 किमी प्रति घंटा है. मोटरसाइकिल के ससपेंशन की बात की जाए तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी गई है. ब्रेक की बात की जाए तो फ्रंट में 240 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. सीबी यूनिकॉर्न 160 के स्टेंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 75,884 रुपये है, जबकि सीबीएस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 78,332 रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here