Home राष्ट्रीय ट्रक और कार की टक्कर में 9 छात्रों की मौत महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर...

ट्रक और कार की टक्कर में 9 छात्रों की मौत महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर हाइवे पर भयानक हादसा…

45
0
SHARE

महाराष्ट्र के पुणे में देर रात भयानक हादसा हुआ है. यहां ट्रक और कार की टक्कर में 9 छात्रों की मौत हो गई है. ये हादसा पुणे में कदम वावक वास्ति गांव के पास पुणे-सोलापुर हाइवे पर हुआ है. सभी छात्र पुणे के यावत गांव के रहने वाले थे और रायगढ़ घूमने गए थे.

कहा जा रहा है कि वापस लौटते वक्त ड्राइवर ने कार पर से निंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. सभी नौ छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.मारे गए छात्रों के नाम अक्षय भारत वाईकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत वाबळे, सोनू ऊर्फ नूर महमद अब्बास दाया, परवेज आशपाक अत्तार, शुभम रामदास भिसे, अक्षय चंद्रकांत घिगे, दत्ता गणेश यादव और जुबेर अजिज मुलांनी मयता हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here