Home फिल्म जगत ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रही हैं सुष्मिता सेन…

ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रही हैं सुष्मिता सेन…

41
0
SHARE

आर्मीनिया में छुट्टियां मना रही अभिनेत्री सुष्मिता ने अपनी बेटी रीनी और अलिसा व बॉयफ्रेंड रोमन शॉल के साथ एक ‘फैमिली फोटो’ शेयर की है. सुष्मिता ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की. तस्वीर में सभी पीले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं.आपको बता दें कि सुष्मिता और रोहमन अक्सर ही एक दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर प्यार जताते रहते हैं.

कुछ समय पहले सुष्मिता ने अपनी लव स्टोरी भी बताई थी. सुष्मिता ने कहा था कि रिपोर्ट्स में अक्सर कहा जाता रहा है कि मेरी और रोहमन की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी, हालांकि ये सच नही है.सुष्मिता ने कहा, “ये बेहद खूबसूरत कहानी है. उसने मुझे इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज भेजा था और मैंने नहीं देखा, क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं किसी का मैसेज पढ़ती हूं तो शायद मैं उसे बातचीत की मंज़ूरी दे रही हूं. मेरे पास बहुत से ऐसे डायरेक्ट मैसेज हैं, जिन्हें मैंने कभी खोला ही नहीं है.”

मैसेज खुल जाने के बाद जब सुष्मिता ने उसे पढ़ा तो वो खुद को उस मैसेज का जवाब देने से नहीं रोक पाईं. उन्होंने जवाब में लिखा, “बहुत शुक्रिया, आपके मैसेज ने मेरा दिन बना दिया. आपको दुनिया की तमाम खुशियां मिले.”

सुष्मिता सेन के इस जवाब के बाद उधर से रोहमन शॉल ने एक बार फिर एक मैसेज भेजा जिसने सुष्मिता का दिल ही जीत लिया. रोहमन ने लिखा था, “मैं एक कमरे से दूसरे कमरे में कूद रहा हूं. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि आपने मुझे जवाब दिया है.

सुष्मिता ने ये भी बताया कि पहले तो रोहमन ने उन्हें अपना फुटबॉल मैच देखने के लिए बुलाया, हालांकि फिर उन्होंने एक कॉफी डेट पर मिलने का फैसला किया.बता दें कि सुष्मिता ने ‘दस्तक’, ‘सिर्फ तुम’, ‘बीवी नं. 1’, ‘मैं हूं न’, ‘मैंने प्यार क्यों किया?’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here