Home धर्म/ज्योतिष सावन के पहले शनिवार शनिदेव के साथ करें हनुमान की पूजा, …

सावन के पहले शनिवार शनिदेव के साथ करें हनुमान की पूजा, …

44
0
SHARE

सावन के शनिवार को शनि देव के साथ हनुमान जी की उपासना करने से वाद-विवाद और मुकदमों के मामलों में विजय मिलती है. अगर आप लंबे समय से किसी मुकदमे या विवाद में उलझे हुए हैं. तो आज के दिन आपको बड़ी आसानी से इस परेशानी से मुक्ति मिल सकती है.

मुकदमे का हल न निकल रहा हो तो-

1 शनिवार की शाम को हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें

2 इसके बाद उनके सामने हनुमान चालीसा का पाठ करें

3 सावन के दूसरे शनिवार से शुरू करके ये उपाय अगले 8 शनिवार तक करें

4 आपके हर विवाद और मुकदमे का निपटारा हो जाएगा

सावन के महीने में पूजा उपासना का फल निश्चित ही मिलता है, क्योंकि ये पूरा महीना महादेव की भक्ति का महीना है. ज्योतिषी कहते हैं कि सावन का ये शनिवार संतान से जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए सबसे उत्तम दिन है.

1 सावन के शनिवार को बरगद का पौधा लगाएं

2 आपकी संतान सम्बन्धी समस्याएं दूर होंगी

वैसे तो सावन का पूरा महीना ही दिव्य शक्तियों वाला होता है लेकिन इसके शनिवार को यानि आज जो उपाय हमने आपको बताए हैं उनके सफल होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here