Home स्पोर्ट्स राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप: हार के बाद शरत कमल पुरूष एकल से...

राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप: हार के बाद शरत कमल पुरूष एकल से बाहर….

47
0
SHARE

भारत के स्टार खिलाड़ी और यहां दूसरी वरीयता प्राप्त अचंता शरत कमल ने रविवार को यहां पहले तीन मैच प्वाइंट और फिर क्वार्टर फाइनल मैच हारे।  जिससे उनकी 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरूष एकल में पदक जीतने की आशा भी खत्म हो चुकी है। सिंगापुर के पेंग यु इन कोइन ने शरत से जीत छीनकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। उन्होंने यह मैच 7-11, 9-11, 11-8, 4-11, 11-9, 11-7, 12-10 से जीता।

इससे पहले वह मिश्रित युगल में भी सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। उनकी और श्रीजा अकुला की जोड़ी पेंग और उनकी साथी गोइ रूई झुआन से 13-11, 8-11, 6-11 11-8, 11-4 हार गयी थी। पुरूष एकल में हालांकि शीर्ष वरीयता प्राप्त जी साथियान और हरमीत देसाई सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे लेकिन सानिल शेट्टी इंग्लैंड के थामस जार्विस से 1-4 से हारकर बाहर हो गये।

साथियान ने नाईजीरिया के बोडे अबिडोन को 11-7, 11-8, 11-8, 11-6 से जबकि हरमीत ने हमवतन सुमित श्रीराम को 11-4, 11-8, 6-11, 11-7, 11-8 से हराया। महिला एकल में आइका मुखर्जी, श्रीजा अकुला और मधुरिका पाटकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी। इन तीनों का सामना हमवतन खिलाड़ियों से था लेकिन मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन अर्चना कामथ को इंग्लैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त हो टिन टिन से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here