Home Uncategorized आगरा शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर मुंबई पहुंची जाह्ववी…

आगरा शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर मुंबई पहुंची जाह्ववी…

44
0
SHARE

पिछले कुछ दिनों से जाह्नी आगरा में अपनी रोमांटिक हॉरर फिल्म ‘रूही-अफजा’ की शूटिंग कर रही थीं. कल शूटिंग खत्म कर जाह्नवी मुंबई लौट आईं. सिल्वर कलर के सूट-सलवार में जाह्नवी का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. ट्रेडिशनल वियर हो या फिर वेस्टर्न जाह्नवी अपने हर लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है

फिल्म की बात करें तो इसमें जाह्ववी कपूर डबल रोल में दिखेंगी. इसी साल मार्च में इस फिल्म की घोषणा हुई थी फिल्म के ऐलान के समय इसका नाम ‘रुह अफ्ज़ा’ बताया गया था लेकिन बाद में मेकर्स ने बदलकर इसे ‘रुही अफ्ज़ा’ कर दिया. जाह्नवी कपूप इस फिल्म में दो किरदारों-रूही और अफसाना के रूप में नजर आएंगी. हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म में जाह्नवी के अलावा राजकुमार राव हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here