Home Bhopal Special कांग्रेस नेता के घर पेट्रोल बम फेंकने वाला गिरफ्तार…

कांग्रेस नेता के घर पेट्रोल बम फेंकने वाला गिरफ्तार…

44
0
SHARE

कमला नगर में कांग्रेस नेता कुंदन पंजाबी के घर एक महीने पहले पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक महीने में दो बार घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक एफआईआर सोमवार को दर्ज की है।

सबरी नगर निवासी कांग्रेस नेता कुंदन पंजाबी के घर एक महीने पहले अज्ञात युवक ने रात में पेट्रोल बम फेंका था, जिसमें आगजनी की घटना हुई थी। पुलिस ने कुंदन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी, जबकि एक आवेदन जांच में था, जिसमें पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने शिवाजी नगर निवासी आरोपी जतिन नरवरिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। वह मूलत: रायसेन का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कुंदन पंजाबी से विवाद होना बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here