Home Una Special कार और बाइक में टक्कर एक गंभीर घायल…

कार और बाइक में टक्कर एक गंभीर घायल…

35
0
SHARE

ऊना। उपमंडल हरोली के तहत नंगल खुर्द में बाइक और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को उपचार के लिए लोगों ने ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोहन लाल पुत्र सुंदर राम निवासी गांव कोहाड़ा जिला लुधियाना ने हरोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपनी पत्नी के साथ कार में बिलासपुर से लुधियाना लौट रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि कार उसका ड्राइवर राज कुमार चला रहा था। इस दौरान नंगल खुर्द के पास टाहलीवाल की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने गलत दिशा में आकर उनकी कार को टक्कर मार दी,

जिससे उनकी कार को नुकसान हुआ है। हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं जबकि कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में घायल बाइक चालक की पहचान सुखपाल निवासी गांव ललड़ी तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है। घायल को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रेफर कर दिया है। उधर, डीएसपी धनराज सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here