Home फिल्म जगत अमिताभ बच्चन को याद आया कुली के सेट पर हुआ हादसा..

अमिताभ बच्चन को याद आया कुली के सेट पर हुआ हादसा..

87
0
SHARE

अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली का जब भी जिक्र होता है, सेट पर अमिताभ के साथ हुए भयावह हादसे की यादें ताजा हो उठती हैं. बेंगलुरु में कुली के सेट पर एक फाइट सीक्वेंस के दौरान बिग बी इस कदर घायल हुए थे कि उनका बच पाना मुश्किल था.

अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए करोड़ों फैंस दुआ कर रहे थे. फिर अचानक चमत्कार हुआ और अमिताभ को जीवनदान मिला. 37 साल पहले आज ही के दिन अमिताभ बच्चन को होश आया था. इस खास मौके पर अमिताभ ने एक बार फिर से अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.

एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- ”बहुत से लोग हैं जो इस दिन को प्यार, प्रार्थन और सम्मान के साथ याद करते हैं. मैं बस यही कह सकता हूं कि मैं अपने साथ ऐसे विचारों को पाकर धन्य हूं. यही वो प्यार है जो मुझे हर दिन आगे लेकर जाता है. ये एक ऐसा ऋण है जो मैं जिंदगी में कभी नहीं चुका सकता.फैंस 2 अगस्त को अमिताभ के दूसरे बर्थडे के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं. क्योंकि इसी दिन बिग बी मौत की मुंह से बाहर निकले थे. कुली, 1983 में रिलीज हुई थी.

शूटिंग के दौरान अमिताभ और पुनीत इस्सर के बीच फाइट सीक्वेंस फिल्माया जाना था. इसी सीन के दौरान अमिताभ गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. अमिताभ के पेट में इतनी गहरी चोट आई कि उनकी आंत फट गई थी. अमिताभ की जान बचाने के लिए 200 डोनरों ने 60 बोतल खून भी दिया था. उस वक्त पूरे देश में अमिताभ को लेकर दुआओं का दौर चल पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here