Home राष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ नया UAPA संशोधन बिल राज्यसभा में पास…

आतंकवाद के खिलाफ नया UAPA संशोधन बिल राज्यसभा में पास…

53
0
SHARE

राज्यसभा में इस समय UAPA बिल राज्यसभा में पास हो गया है. बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस बिल के दुरुपयोग की बात गलत है. इसमें आतंकवाद घोषित करने के लिए चार प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं.  अमित शाह ने कहा, जब हम विपक्ष में थे तो हमने यूएपीए संशोधन का हमने 2004 और 2008  और 2013 में समर्थन किया था. आतंकवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होना चाहिए. हम मानते हैं कि आतंकवाद का को कोई धर्म नहीं होता है.

यह मानवता के खिलाफ है, यह किसी सरकार या व्यक्ति के खिलाफ नहीं होता है. अमित शाह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि दिग्विजय सिंह नाराज हैं. यह नेचुरल है. वह हाल ही में चुनाव हारे हैं. एनआईए के तीन केसों में किसी को सजा नहीं मिली है क्योंकि यह राजनीतिक बदले के लिए थे

UAPA बिल पर विपक्ष का कहना है कि इस बिल का दुरुपयोग किया जा  सकता है साथ ही यह व्यक्तिगत आजादी को भी छीनता है आतंकवाद के खिलाफ नए बिल UAPA पर राज्यसभा में हो रही है वोटिंग NIA जांच में सजा दर सबसे ज्यादा, आतंकवाद के खिलाफ एक जुट हो सदन

NIA जांच में सजा दर सबसे ज्यादा, आतंकवाद के खिलाफ एक जुट हो सदन

बिल का मकसद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है. UAPA संशोधन बिल का कांग्रेस ने विरोध राज्यसभा में विरोध किया राज्यसभा में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि तीन तलाक बिल पर मेरे सुझाव माने गए होते को अच्छा होता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here