Home ऑटोमोबाइल इस खामी को दूर करने के लिए Honda ने मंगाईं 5088 कारें...

इस खामी को दूर करने के लिए Honda ने मंगाईं 5088 कारें वापस..

50
0
SHARE

अगर आपके पास होंडा की कार है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार से अपने पुराने मॉडल की जैज, सिटी, सीआर-वी, सिविक और एकॉर्ड की 5,088 कारें वापस मंगाई हैं. कंपनी का कहना है कि इन गाड़ियों में लगे तकाता एयरबैग में कुछ खामियां हैं. जिसे ठीक करने के बाद कार खरीदारों को लौटा दी जाएगी.

दरअसल Honda कंपनी ने इन कारों के तकाता ड्राइवर और पैसेंजर फ्रंट एयरबैग्स इनफ्लैटर्स में शिकायत पाई है. कंपनी को ग्लोबल रिकॉल कैंपेन के तहत इन 5,088 कारों के तकाता फ्रंट एयरबैग इनफ्लैटर में शिकायतें मिली थीं. कार मालिक इसके लिए देशभर की होंडा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तकाता एयरबैग इनफ्लैटर की दिक्कत केवल होंडा की कारों में ही नहीं आई है, बल्कि दुनियाभर की कई कार कंपनियों को भी इससे परेशानी हुई है. कंपनी का कहना है कि ग्राहक चाहें तो पर भी संपर्क कर सकते हैं.

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा कि वह इस अभियान का विस्तार कर रही है. इसके तहत भारत में बाजार में बेची गई 5,088 इकाइयों में चालक और उसके साथ वाली सीट में लगे तकाता एयरबैग इन्फ्लैटर को बदला जाएगा.

होंडा कंपनी इन कारों को वापस मंगा रही है:

होंडा सिटी 2099 कारें (2007-2013 के बीच बनी)

सीआर-वी 2577 कारें (2003-2008 के बीच और 2011 में बनी)

होंडा एकॉर्ड 350 कारें (2003 में बनी)

होंडा जैज 10 कारें (2009-2012 के बीच बनी)

होंडा सिविक 52 कारें (2006–2008 के बीच बनी)

होंडा कंपनी ने कहा कि ग्राहक 29 जुलाई 2019 से देश के किसी भी डीलरशिप पर जाकर मुफ्त में इन्फ्लैटर चेंज सकते हैं. कंपनी की मानें तो तकाता फ्रंट एयरबैग इनफ्लैटर एक्टिव होने पर अत्यधिक आंतरिक दबाव पैदा कर सकते हैं, जिससे एयरबैग्स इनफ्लैटर का कवर फट सकता है, और अंदर बैठे लोगों को चोट लग सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here