Home क्लिक डिफरेंट Happy Friendship Day 2019: इस फ्रेंडशिप डे दोस्तों को भेजें ये लेटेस्ट...

Happy Friendship Day 2019: इस फ्रेंडशिप डे दोस्तों को भेजें ये लेटेस्ट शुभकामना संदेश..

43
0
SHARE

Happy Friendship Day 2019: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल दोस्ती का ये त्योहार 4 अगस्त को मनाया जाएगा. फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी.

दरअसल यहां अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था और जिसकी याद में एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली. उसी दिन से सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया.

फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप भी अपने दोस्तों को कुछ खास मैसेज भेजकर ये अहसास करवा सकते हैं कि उनकी आपकी लाइफ में क्या खास जगह है. ऐसे ही खास दोस्तों को हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे विश करने के लिए ये हैं कुछ चुनिंदा मैसेज, शुभकामना संदेश और ग्रीटिंग, जिन्हें दोस्तों के साथ शेयर करके आप अपनी पुरानी दोस्ती याद कर सकते हैं.

-दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना,

क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।।

Happy Friendship Day

-एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,

सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,

ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,

वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।।

Happy Friendship Day

-क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,

क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,

ना रिश्ता का खून का रिवाज से बंधा,

फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।।

Happy Friendship Day

-मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,

चाहे लाख दूरी होने पर

लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं

एक मुराद पूरी ना होने पर

Happy Friendship Day

-शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए

जीवन के वो हसीं पल मिल जाए

चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बेंच पर

शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं ।

-ए सुदामा

मुझे भी सिखा दें

कोई हुनर तेरे जैसा,

मुझे भी मिल जायेगा

फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here