Home स्पोर्ट्स वेस्टइंडीज़ का किला फतेह करने के बाद विराट बोले..

वेस्टइंडीज़ का किला फतेह करने के बाद विराट बोले..

53
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीत के बाद अपने आलोचकों को भी करारा जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें किसी को भी कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है. मंगलवार रात वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय टीम ने तीम मैचों की टी20 सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. आखिरी टी20 मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया

विराट कोहली ने कल रात खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए टीम इंडिया के मौजूदा समय के इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ के बल्ले से पिछले कई दिनों से वैसी पारियां देखने को नहीं मिली जैसी वो देखना चाहते हैं. विराट कोहली का कनवर्ज़न रेट बेहद ही शानदार हैं. इस वजह से आज उनके नाम वनडे क्रिकेट में 41 शतक भी जमाए हैं.

लेकिन विश्वकप में लगातार अर्धशतक बनाने के बावजूद वो एक भी पारी में शतक नहीं जमा सके थे. इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी पहले दोनों टी20 मुकाबलों में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here