Home Bhopal Special 24 घंटे में 3.3 इंच बारिश; बड़े तालाब को फुल टैंक के...

24 घंटे में 3.3 इंच बारिश; बड़े तालाब को फुल टैंक के लिए 0.80 फीट पानी की जरूरत..

39
0
SHARE

 भोपाल में 24 घंटे में 84.2 मिमी यानि 3.3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। तीन साल में इस सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हुई। बड़ा तालाब का जलस्तर 0.80 फीट बढ़कर 66 फीट हो गया। अब बड़ा तालाब काे फुल टैंक लेवल के लिए 0.80 फीट की जरूरत है। नगर निगम के अनुसार, अब तक हुई बारिश के चलते रात तक बड़ा तालाब के फुल टैंक लेवल तक भर जाने की संभावना है।

बारिश को देखते हुए बड़े तालाब के निकट भदभदा बस्ती को अलर्ट कर दिया गया है और कंट्रोल रूम से कोलांस नदी पर नजर रखी जा रही है। जिससे तालाब में आ रहे पानी के लेवल को देखा जा सके। अगर दिन में सीहोर और बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में बारिश हुई तो भदभदा के गेट खोले जा सकते हैं।

जबलपुर से 75 किमी दूर बना मानसूनी सिस्टम गुरुवार रात जब सागर-दमाेह की ओर से आया ताे भाेपाल में इसने झमाझम बारिश कराई। इससे पहले इसी सिस्टम ने गुरुवार सुबह से शाम तक जबलपुर, अशाेकनगर, गुना समेत प्रदेश के ज्यादातर शहराें काे तर कर दिया। राज्य के 30 शहराें में भारी बारिश हुई।

वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि भाेपाल में गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे तक 84.2 मिमी (करीब 3.3 इंच) पानी बरसा। राजधानी में रात में करीब 3 घंटे तेज बारिश हुई। अगस्त के अभी 21 दिन बाकी हैं, लेकिन इस सीजन में अब तक भोपाल में 910 मिमी से ज्यादा बारिश हाे चुकी है। तीन साल बाद बारिश का आंकड़ा यहां तक पहुंचा है।

बड़े तालाब का लेवल 0.80 फीट बढ़ गया है। शुक्रवार को तालाब का जल स्तर बढ़कर 1660.00 फीट हाे गया। यह फुल टैंक 1666.80 फीट हाेने में अब सिर्फ 0.80 फीट बाकी है। इसके कैचमेंट एरिया में हुई बारिश की वजह से काेलांस नदी 5 फीट पर बह रही है। बड़े तालाब के लबालब हाेने से शहरवासी दाे साल बाद भदभदा डैम के गेट खुलने के नजारे का लुत्फ उठा सकेंगे। शुक्रवार सुबह तक तालाब के जलस्तर में और बढ़ाेतरी हाेगी। यदि फुल टैंक 1666.80 फीट हुआ ताे भदभदा डैम के गेट खाेले जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here