Home Bhopal Special बारिश से बड़ा तालाब भरा 2 साल बाद खुले भदभदा बांध के...

बारिश से बड़ा तालाब भरा 2 साल बाद खुले भदभदा बांध के दो गेट..

67
0
SHARE

बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित फ्रेशर पार्टी में पहुंचे चार बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। चारों आरोपी छात्रों से अड़ीबाजी कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनसे मारपीट करते हुए छात्राओं से भी बदतमीजी की। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। एमपी नगर टीआई मनीष राय के मुताबिक यश गुप्ता एक बीएसएसएस कॉलेज में अंतिम वर्ष का छात्र है। उसके एक दोस्त ने मोटल शिराज में फ्रेशर पार्टी आयोजित की थी। इसमें यश अपने दोस्तों और कुछ जूनियर्स के साथ शामिल हुआ था। इस पार्टी में बिना बुलाए सिकंदर और अरबाज अपने दो दोस्त के साथ घुसने लगे।

आरोपी कह रहे थे कि हमें पार्टी में क्यों नहीं बुलाया? विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रों के साथ मारपीट कर दी। साथ ही छात्राओं के साथ बदतमीजी करने लगे। वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने यश की शिकायत पर सिकंदर, अरबाज समेत चार आरोपियों के खिलाफ अड़ीबाजी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here