अध्यापक ने छात्रों से कहा – जो छात्र स्वर्ग में जाने की इच्छा रखता है, वह हाथ ऊपर उठाए.
सभी छात्रों ने हाथ उठा दिए मगर सुरेश ने हाथ ऊपर न उठाए.
अध्यापक – सुरेश…क्या तुम स्वर्ग में नहीं जाना चाहते ?
सुरेश – नही मास्टर जी.
अध्यापक – क्यों ?
सुरेश – क्योंकि मेरी मां ने कहां था कि स्कूल से सीधे घर आना,
वरना हाथ-पैर तोड़ दूंगी.