पुलिस थाना भोरंज के तहत मां, बेटा और बेटी ने नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से करीब 57 लाख रुपये ठगे हैं। पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। तीनों आरोपी उपमंडल भोरंज के रहने वाले हैं। हालांकि, पीड़ितों के पास रुपये देने का अभी तक कोई साक्ष्य नहीं है।
उसकी तरह और भी सात लोग उनकी ठगी का शिकार हुए हैं। पुलिस में दी शिकायत में रविंद्र ने कहा कि आशीष कुमार 2 लाख, बलिया राम 8 लाख, राजकुमार 6 लाख, सोमा देवी 4 लाख, तारा चंद 7 लाख, अनिल कुमार 4 लाख, नीलम एक लाख रुपये, सिमरो देवी 8 लाख, मेहर चंद 3 लाख, बेली राम 8 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए हैं।
इस तरह से सभी लोगों ने करीब 57 लाख रुपये की ठगी की है। थाना प्रभारी भोरंज कुलवंत का कहना है कि शिकायतकर्ताओं के पास रुपये देने का कोई साक्ष्य नहीं हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।