Home स्पोर्ट्स सुरेश रैना के घुटने की सर्जरी BCCI ने बताया इतने हफ्ते रहेंगे...

सुरेश रैना के घुटने की सर्जरी BCCI ने बताया इतने हफ्ते रहेंगे मैदान से बाहर..

48
0
SHARE

भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने एम्सटर्डम में अपने घुटने की सर्जरी कराई है. इस वजह से वह घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन से कुछ समय के लिए बाहर रहेंगे. बीसीसीआई ने कहा है कि वह करीब 4 से 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘सुरेश रैना ने घुटने की सर्जरी करा ली है. वह कुछ महीनों से वह अपने घुटने में परेशानी महसूस कर रहे थे. सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और उन्हें इससे उबरने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा.’ बाएं हाथ के 32 साल के बल्लेबाज रैना आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में वनडे मुकाबले में नजर आए थे. रैना ने अब तक भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वह 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here