जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तनाव की आशंका के चलते बंद की गई हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने जम्मू-कशीमीर के लिए बस सेवा फिर शुरू कर दी है। हालात सामान्य होता देख एचआरटीसी ने फिलहाल दिन को बसों का संचालन रविवार से शुरू कर दिया है। निगम के मंडलीय प्रबंधक (ट्रैफिक) पंकज सिंघल ने बताया कि यदि ईद पर शांति रही तो रात्रि बस सेवा भी बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल इस पर मंथन चल रहा है।
केंद्र सरकार की ओर से जेएंडके से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद रियासत में माहौल बिगड़ने की आशंका थी। इसके चलते हिमाचल, पंजाब में भी सतर्कता बरतने को कहा गया था। एचआरटीसी ने पांच अगस्त को ही जेएंडके जाने वाली अपनी सभी बस सेवाओं को बंद कर दिया था। हिमाचल से एचआरटीसी की जम्मू, कटड़ा एवं उधमपुर के लिए बसें जाती हैं। इनमें रामपुर-जम्मू, सरकाघाट – जम्मू, कुल्लू-जम्मू, धर्मशाला-जम्मू, पालमपुर-जम्मू, दियोटसिद्ध-कटड़ा, शिमला-कटड़ा, बिलासपुर-कटड़ा आदि रूट वाली बसें शामिल हैं। इसके अलावा वोल्वो बसें भी जम्मू के लिए जाती हैं