Home धर्म/ज्योतिष क्या है बृहस्पति की सीधी चाल का मामला..

क्या है बृहस्पति की सीधी चाल का मामला..

59
0
SHARE

देवगुरु बृहस्पति इस समय वृश्चिक राशि में हैं. अभी तक बृहस्पति वक्री थे. अब 11 अगस्त की शाम से बृहस्पति मार्गी हो रहे हैं. यहां पर बृहस्पति मंगल के प्रभाव में होंगे. बृहस्पति की ये सीधी चाल काफी लाभकारी होगी. बृहस्पति के इस परिवर्तन का सीधा असर विवाह और संतान के मामलों पर पड़ेगा. धार्मिक मामले और धर्मगुरु भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित होंगे. बृहस्पति अब यहाँ 05 नवंबर 2019 तक मौजूद रहेंग.

किस राशि पर बृहस्पति के मार्गी होने का कैसा प्रभाव पड़ेगा?

मेष

स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा

पारिवारिक मामले बेहतर होंगे

संपत्ति का लाभ हो सकता है

वृष

स्वास्थ्य और मानसिक स्थितियों में सुधार होगा

विवाह के मामले हल होंगे

धन की स्थिति अच्छी रहेगी

मिथुन

करियर में बड़ा बदलाव हो सकता है

स्थान परिवर्तन के योग हैं

परिवार से दूरियां हो सकती हैं

कर्क

मानसिक स्थिति अच्छी होगी

रुके हुए काम पूरे होंगे

संतान के मामले हल होंगे

सिंह

करियर और स्थान में परिवर्तन के योग

स्वास्थ्य का ध्यान बनाये रक्खें

अहंकार से बचाव करें

कन्या

विवाह तय हो सकता है

करियर में परिवर्तन हो सकता है

किसी नए कार्य के शुरुआत के संकेत

तुला

धन की समस्याओं में राहत मिलेगी

दौड़ भाग काफी बढ़ सकती है

पारिवारिक मामलों में समस्या के योग

वृश्चिक

सारे रुके हुए काम पूरे होंगे

विवाह और संतान के मामले हल होंगे

करियर में बड़ी सफलता मिलेगी

धनु

संपत्ति का लाभ हो सकता है

स्थान परिवर्तन के योग

करियर की समस्याओं से बचाव करें

मकर

संपत्ति के मामले हल होंगे

पारिवारिक समस्याएं दूर होंगी

करियर में लापरवाही न करें

कुम्भ

मान सम्मान बढ़ेगा

संपत्ति और वाहन का लाभ हो सकता है

रोग और बीमारियां समाप्त होंगी

मीन

मानसिक चिंताएं दूर होंगी

लम्बी यात्रा के योग बनेंगे

संतान की समस्याएं हल होंगी

अगर बृहस्पति के परिवर्तन से समस्या हो रही हो तो क्या उपाय करें?

1 नित्य प्रातः जल में हल्दी डालकर सूर्य को अर्घ्य दें

2 नित्य प्रातः बृहस्पति के मन्त्र का जप करें

3 एक सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा अपने पास रक्खें

4 खान पान में सात्विकता रक्खें

5 नियमित रूप से धर्मस्थान जाते रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here