Home राष्ट्रीय जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई जा रही ईद प्रशासन...

जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई जा रही ईद प्रशासन ने आम लोगों के लिए किए खास इंतजाम..

41
0
SHARE

देशभर में आज ईद की खुशियां मनाई जा रही हैं. जम्मू कश्मीर में ईद-उल-अजहा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. ईद पर नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी. ईद के मद्देनजर 300 टेलिफोन बूथ भी बनाए गए हैं, जिसके जरिये आम लोग अपने रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे. इससे पहले राज्य में छुट्टी के दिन बैंक और एटीएम भी खुले रहे. कश्मीर घाटी में ईद से पहले पिछले दो दिन धारा 144 में ढील दी गई थी, जिस दौरान लोगों ने खरीदारी की. दुकानें सजीं और लोगों की चहलपहल भी बाज़ारों में दिखने लगी, लेकिन कल दोपहर बाद हालात ख़राब होने की आशंका में धारा 144 फिर से लागू कर दी गई. इस बीच ईद को देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से लोगों की सुविधा के लिए कई खास इंतज़ाम करने का दावा किया है. वहीं कल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई उन ख़बरों का भी खंडन किया था, जिनमें पिछले दिनों कश्मीर घाटी में हिंसा की बात कही गई थी.

जम्मू कश्मीर में हिंसा की ख़बरों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स बेबुनियाद हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन ख़बरों का खंडन करते हुए एक दिन पहले एक वीडियो बयान जारी किया था. इसमें कहा गया था कि घाटी में पिछले 6 दिनों से कोई ऐसी घटना नहीं हुई है और वो अंतरराष्ट्रीय मीडिया से अपील करते हैं कि जिम्मेदारी से खबरों को दिखाएं. लोगों को अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. पूरे राज्य में शांति बनी हुई है और कर्फ़्यू में ढील दी जा रही है. श्रीनगर और बाकी शहरों में लोग ईद की ख़रीददारी में जुटे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में पिछले दो-तीन दिनों से हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.

ट्रेजरी और बैंक छुट्टी के दिन भी खुले 24 घंटे काम कर रहे हैं ATM कर्मचारियों का वेतन जारी किया गया विकास कार्य पर हुए ख़र्च का प्राथमिकता से भुगतान सब्ज़ी, दूध, अंडे जैसी चीजें घर तक पहुंच  रही हैं हर ज़िले में राशन की दुकानें खुली  कश्मीर डिवीजन में 3,357 राशन की दुकान चालू राज्य में ज़रूरी सामानों का पर्याप्त स्टॉक सभी छोटे बड़े अस्पताल काम कर रहे हैं 300 स्पेशल फोन बूथ का इंतज़ाम 24 घंटे बिजली, पानी की सप्लाई ईद के लिए किराना, बेकरी, मिठाई की दुकानें खुली कश्मीरी छात्रों के लिए ख़ास इंतज़ाम ईद पर घर आने वाले छात्रों के लिए अधिकारी नियुक्त श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ान सामान्य एयर टिकट मूवमेंट पास के तौर पर मान्य महत्वपूर्ण जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here