Home स्पोर्ट्स 72 साल में बड़ा मौका टीम इंडिया पहली बार 15 अगस्त पर...

72 साल में बड़ा मौका टीम इंडिया पहली बार 15 अगस्त पर दे सकती है जीत का तोहफा…

49
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 15 अगस्त 2019 का दिन बेहद खास साबित हो सकता है. टीम इंडिया के लिए पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने देश को जीत का तोहफा देने का मौका है. यानी स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जो कभी नहीं हुआ, वो विराट ब्रिगेड करने के लिए तैयार है. दरअसल, वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया 14 अगस्त को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए उतरेगी. माना जा रहा है कि शाम 7 बजे (IST) से शुरू होने वाले इस निर्णायक मैच का नतीजा भारतीय समयानुसार आधी रात के बाद ही आएगा, जब कैलेंडर में तारीख बदल चुकी होगी और 15 अगस्त शुरू हो चुका होगा.

पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भारतीय टीम न सिर्फ वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम करने उतरेगी, बल्कि पहली बार उसके लिए 15 अगस्त के दिन देशवासियों को जीत की खुशखबरी देने का मौका है. भारतीय टीम ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कम ही खेले हैं. अब तक वह पांच बार 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी है, और ये सभी टेस्ट मैच रहे.

वनडे इंटरनेशल की बात करें, तो ऐसा दूसरी बार होगा जब 14 अगस्त को भारतीय टीम मैदान पर होगी. इससे पहले भारत ने 14 अगस्त को 1993 में मोरातुआ में श्रीलंका का सामना किया था, लेकिन तब उसे 4 विकेट से मात मिली थी.

आइए जानते हैं 15 अगस्त को टीम इंडिया कब-कब टेस्ट मैच खेल चुकी है-

15-18 अगस्त 1936, विरुद्ध इंग्लैंड- ओवल

इंग्लैंड 9 विकेट से जीता

14-19 अगस्त 1952, विरुद्ध इंग्लैंड- ओवल

मैच ड्रॉ

14-17 अगस्त 2001, विरुद्ध श्रीलंका- गॉल

श्रीलंका 10 विकेट से जीता

15-17 अगस्त 2014, विरुद्ध इंग्लैंड- ओवल

इंग्लैंड पारी और 244 रनों से जीता

12-15 अगस्त 2015, विरुद्ध श्रीलंका- गॉल

श्रीलंका 63 रनों से जीता

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी): टीम इंडिया ने खेले हैं ये वनडे, टी-20

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की बात करें, तो इस दिन 1986 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर 26 जनवरी 2000 को एडिलेड वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 152 रनों से हराया था, जबकि इसी दिन 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे बेनतीजा रहा था. 26 जनवरी 2016 को टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराया था. अगले साल (2017) 26 जनवरी को टीम इंडिया कानपुर में इंग्लैंड से 7 विकेट से हार गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here