Home फिल्म जगत बॉक्स ऑफिस पर HIT हुई ‘मिशन मंगल खुशी से कुछ यूं उछल...

बॉक्स ऑफिस पर HIT हुई ‘मिशन मंगल खुशी से कुछ यूं उछल पड़े अक्षय कुमार और विद्दा बालन..

42
0
SHARE

फिल्म मिशन मंगल की टीम इन दिनों सातवें आसमान पर है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कमाई के कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी फिल्म की कास्ट इस समय खुशी से झूमती नजर आ रही है. एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

विद्या बालन ने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में विद्या ने लिखा, ‘जब आप खुश हों और आपको पता हो… साथ में कूदो.. बहुत खुश हूं और शुक्रगुजार हूं कि आप लोगों ने हमारी फिल्म ‘मिशन मंगल’ को इतना प्यार देने के लिए.’ये पहली बार नहीं है जब विद्या बालन ने अक्षय कुमार के साथ मस्ती करते हुए इस तरह की वीडियो शेयर की है. इससे पहले भी विद्या और अक्षय ने फिल्म प्रमोशन्स के दौरान की कई मजेदार की हैं ईसरो के मिशन मार्स पर आधारित फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने गुरुवार को अपने पहले दिन 29 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की . ‘मिशन मंगल’ को बड़े स्क्रीन काउंट का फायदा मिला. अक्षय की यह फिल्म देशभर के 3,000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here