Home Bhopal Special अफसरों को बिना बताए पिस्टल लेकर संदेही को पकड़ने गए दो सिपाहियों...

अफसरों को बिना बताए पिस्टल लेकर संदेही को पकड़ने गए दो सिपाहियों के साथ मारपीट..

45
0
SHARE

अधिकारियों को सूचना दिए बगैर पिस्टल समेत संदेही को पकड़ने गए क्राइम ब्रांच के दो सिपाहियों के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। सिपाही की ओर से की गई शिकायत के आधार पर कमला नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अधिकारियों को बिना बताए जाने पर संदेहास्पद आचरण के चलते दोनों सिपाहियों को लाइन अटैच कर उनकी प्राथमिक जांच शुरू हो गई है।

सिपाही सुभाष गुर्जर और अनिल जाट क्राइम ब्रांच में पदस्थ हैं। दोनों सिपाही अधिकारियों को सूचित किए बिना पिस्टल लेकर रविवार को भदभदा डैम के पास एक संदेही को पकड़ने घूम रहे थे, लेकिन वह उन्हें नहीं मिला। रात करीब नौ बजे उन्होंने शराब पी। तभी वहां पर चार लोगों के साथ उनका विवाद हो गया। इसके चलते दोनों सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी गई। घटना के बाद दोनों सिपाही कमला नगर थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई।  इधर, मारपीट की खबर लगते ही क्राइम ब्रांच के एएसपी क्राइम निश्चल झारिया ने उनके वहां पहुंचने का कारण पूछा, लेकिन सिपाहियों ने किसी अधिकारी को पिस्टल के बारे में नहीं बताया था। इस पर एएसपी ने दोनों को तत्काल लाइन अटैच कर दिया। साथ ही उनके संदेहास्पद आचरण के चलते प्राथमिक जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here