Home फिल्म जगत कश्मीर मसले पर अब आया सोनम कपूर का बयान….

कश्मीर मसले पर अब आया सोनम कपूर का बयान….

49
0
SHARE

भारत सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लगातार लोगों के रिएक्शन्स अब भी आ रहे हैं. जबकि वहीं इस मद्दे पर जहां एक ओर देश वासी खुश हैं तो बॉलीवुड  की ओर से भी इस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स खूब आ रहा है. बता दें कि इस पर कंगना रनौत, दीया मिर्जा, पूजा बेदी, जायरा वसीम, अनुपम खेर, रवीना टंडन, संजय सूरी जैसे स्टार्स करे बाद अब सोनम कपूर का बयान आया है.

हाल ही में एक साक्षात्कार में सोनम ने कहा कि अभी वो पूरी तरह सिचुएशन से अवगत नहीं है क्योंकि मीडिया में कई तरह की बातें जारी हैं और साथ ही सोनम ने यह भी कहा कि कश्मीर में हो रही इन सब बातों की वजह से एक्ट्रेस कश्मीर में नहीं हैं.

सोनम कपूर द्वारा इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि वो आधी सिंधी और आधी पेशावर से हैं. सोनम के मुताबिक, ‘ये बेहद दिल दुखाने वाला है कि अभी परिस्थितियां कहां से कहां पहुंच गई हैं मैं देशभक्त हूँ शायद इसीलिए मुझे लगता है कि अभी शांत रहना ही बेहतर होगा और इस समय को गुजर जाने देना चाहिए. साथ ही सोनम ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाक में उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here