Home स्पोर्ट्स वनडे सीरीज: दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए के होंगे दो कप्तान…

वनडे सीरीज: दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए के होंगे दो कप्तान…

81
0
SHARE

मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. यह सीरीज इस महीने के अंत में तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी.

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा की. पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए पांडे को, जबकि अंतिम दो मैचों के लिए अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है.

इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 29 अगस्त से तिरुवनंतपुरम के स्पोर्ट्स हब मैदान में खेली जाएगी. अय्यर ने हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार दो अर्धशतक जमाए थे. पांडे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा थे.

पहले तीन मैचों के लिए इंडिया-ए की टीम : मनीष पांडे (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, नीतीश राणा, रिकी भुई, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद.

अंतिम दो मैचों के लिए इंडिया-ए की टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, संजू सैमसन (विकेट कीपर), नीतीश राणा, विजय शंकर, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, ईशान पोरेल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here