Home Bhopal Special कोलार रोड, ताजुल मसाजिद और एमपी नगर के डंपिंग यार्ड के पास...

कोलार रोड, ताजुल मसाजिद और एमपी नगर के डंपिंग यार्ड के पास  मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी…

52
0
SHARE

कोलार रोड, ताजुल मसाजिद और एमपी नगर के डंपिंग यार्ड के पास  मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा चार अन्य स्थानों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन भी बनाए जाएंगे। ये निर्णय बुधवार काे अायाेजित स्मार्ट सिटी की बाेर्ड मीटिंग में लिए गए। कमेटी के चेयरमैन कलेक्टर तरुण पिथाेड़े की माैजूदगी में हुई बैठक में नगर निगम कमिश्नर बी िवजय दत्ता, स्मार्ट सिटी सीईअाे दीपक सिंह अाैर स्मार्ट सिटी चीफ इंजीनियर अाेपी भारद्वाज शामिल थे।

बैठक में काेलार अाैर ताजुल मसाजिद के पास जगह देखने के साथ ही शहर में एेसे इलाके चिह्नत करने काे कहा गया है जहां मल्टीलेवल पार्किंग की जरूरत है। हालांकि, ये पार्किंग कब तक बनेंगी यह अभी तय नहीं की गई है। कलेक्टर ने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण इस प्रकार होगा कि नीचे के फ्लाेर पर वाहनाें की पार्किंग की सुविधा देने के साथ इसके ऊपर अासपास के हाथ ठेले अाैर गुमठी वालाें काे जगह देकर उन्हें व्यवस्थित किया जा सके। शहर में संचालित छह कचरा ट्रांसफर स्टेशन काे अपग्रेड किया जा रहा है। इसके तहत यहां  वाटर कूलर, बैठने के लिए स्थान अाैर शाैचालय का निर्माण किया जाएगा। बैठक में इसके लिए टेंडर प्रक्रिया करने की स्वीकृति दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here